देशभर में स्वाइन फ्लू से 800 से अधिक लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश भर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का संख्या 800 से अधिक हो गई है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों के इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक इस बीमारी से 812 की मौत हो गई है, जबकि 13, 688 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 20 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 12,963 मामले सामने आए हैं, जबकि 774 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार के मुकाबले रविवार को एन1एच1 वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है।

Related Post

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से सात और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 212 हो गई है, जबकि एक जनवरी से अब तक कुल 4,318 लोग इसकी चपेट में आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी सात लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 99 हो गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक मौत से स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है, जबकि अब तक 119 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...