चुनाव लड़ने की उम्र 25 से घटाकर 18 साल करने की अर्जी खारिज

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक जनहित याचिका खारिज कर दी है। यह याचिका लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की उम्र को 25 से घटाकर 18 करने को लेकर था। जिसपर सुनवाई करने से कोर्ट ने मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले मांग की जा रही थी कि चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्‍याशियों की उम्र कम की जाए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी मामले पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने अब इंकार कर दिया है

Related Post

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 84 (ख) में यह प्रावधान है कि लोक सभा चुनाव लड़के के लिए न्‍यूनतम उम्र 25वर्ष होगी इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना अध्‍यक्ष आदित्‍य ठाकरे भी चुनाव लड़ने की उम्र 21 से 18 साल करने की मांग कर चुके हैं उस वक्‍त उन्‍होंने तर्क दिया था कि जब वोट डालने की उम्र 18 साल हो सकती है तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशी की उम्र 25 क्‍यों हो

Related Post
Disqus Comments Loading...