जानिये, क्या हुआ जब शादी की उम्र घटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एक वकील

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में शादी की उम्र घटाने की याचिका लेकर पहुंचे एक वकील को भारी पड़ गया है। कोर्ट ने वकील अशोक पांडे द्वारा दायर की गई जनहित याचिका को न सिर्फ खारिज कर दिया, बल्कि 25,000 का जुर्माना भी ठोंक दिया। दरअसल, इस याचिका में शादी की उम्र को कम करने का आग्रह किया गया था।

वकील अशोक पांडे ने अपनी याचिका में पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष किए जाने का आग्रह किया गया था। शीर्ष अदालत को याचिका में कोई मैरिट दिखाई नहीं दिया। दरअसल, कोर्ट ने इस याचिका को समय की बर्बादी और गैरजरूरी समझा। इस कारण याचिका को खारिज कर दिया और वकील पर भी कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए 25,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : दहेज उत्पीड़न के मामलों में होगी तत्काल गिरफ्तारी

Related Post

गौरतलब है कि कानूनी रूप से विवाह हेतु लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष तय की गई है। लेकिन वकील साहब ने अपनी याचिका की पुरुषों की शादी की उम्र को 21 से घटाकर 18 करने की अपील की थी। दरअसल, कोर्ट में ऐसे कई महत्वपूर्ण मामले विचाराधीन हैं, ऐसे में कोर्ट को भी वकील अशोक पांडे की याचिका पर गुस्सा आ गया और दंड स्वरूप वकील पर जुर्माना लगा दिया, ताकि भविष्य में कोई अदालत का समय बर्बाद करने की कोशिश न करे।

Related Post
Disqus Comments Loading...