पेरिस के बाद तुर्की में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

दक्षिणी तुर्की में आईएसआईएस के एक आतंकी ने आत्मघाती हमला करके खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हमलावर किसी घटना को अंजाम देता, उसके पहले ही तुर्की पुलिस उस तक पहुंच गई थी। पुलिस से बचने के लिए उसने खुद ही मौत को गले लगा लिया।

सीरिया सीमा के पास दक्षिण पूर्वी तुर्की में इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस 10 मंजिला इमारत में इस आतंकी के ठिकाने पर पहुंची।

गिरफ्तारी के डर से इस आतंकी ने शरीर पर लगे विस्फोटक से खुद को उड़ा ‍दिया। उल्लेखनीय है कि बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आज से ही तुर्की में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है।

Related Post

गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन का तुर्की में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा सहित दुनियाभर के दिग्गज इस समय तुर्की में मौजूद हैं।

इससे पहले आईएसआईएस के 8 आतंकियों ने फ्रांस के पेरिस में शुक्रवार और शनिवार के दौरान 6 जगहों पर हमला कर 129 लोगों की हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले में 352 लोग घायल हुए, जिसमें से 99 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा पेरिस में खूनी खेल खेलने के बाद से पूरी दुनिया ने इस खूंखार आतंकी संगठन के खिलाफ आवाज बुलंद की है। फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि हम इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।

Related Post
Disqus Comments Loading...