Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर सेंसेक्स

Stock Market Close: अमेर‍िका के फेडरल र‍िजर्व बैंक की तरफ से ब्‍याज दर में र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी और मंदी की आशंका के बीच शेयर बाजार में गुरुवार को हाहाकार मच गया. सुबह के सत्र में हरे न‍िशान के साथ खुले शेयर बाजार में बाद में ब‍िकवाली हावी रही और यह ग‍िरकर 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में 53 हजार से ऊपर खुला सेंसेक्‍स कारोबारी सत्र के अंत में 52 हजार से नीचे पहुंच गया.

3,824.49 अंक टूटा सेंसेक्‍स

कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1045.60 अंक टूटकर 51,495.79 पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 331.55 प्‍वाइंट टूटकर 15,360.60 अंक के स्‍तर पर आ गया. शेयर बाजार की र‍िकार्ड ग‍िरावट से न‍िवेशकों के गुरुवार को 5 लाख करोड़ से भी ज्‍यादा डूब गए. प‍िछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स में 3,824.49 अंक की ग‍िरावट आ चुकी है.

Related Post

 

HINDALCO में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट

सेंसेक्‍स के 30 शेयर में से गुरुवार को सबसे ज्‍यादा 6.04 प्रत‍िशत ग‍िरावट टाटा स्‍टील के शेयर में देखी गई. इसी तरह न‍िफ्टी में HINDALCO का शेयर 6.74 प्रत‍िशत ग‍िरकर 333.40 रुपये के स्‍तर पर आ गया.

Related Post
Disqus Comments Loading...