BJP के निशाने पर है सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा हरियाणा में की गई लैंड डील के मामले पर लोकसभा में चर्चा के लिए बीजेपी ने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा का नोटिस जारी किया था, लेकिन इसमें सोनिया गांधी का नाम होने की वजह से स्पीकर ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। स्पीकर ने कहा था कि क्योंकि सोनिया गांधी दूसरे सदन की सदस्य हैं इसलि, राज्यसभा में इस पर चर्चा की इजाजत नहीं दी जा सकती।

लेकिन अब बीजेपी

Related Post

सांसद यशवंत सिन्हा और निशिकांत दुबे ने लोकसभा में प्रश्नकाल को स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। बीजेपी दोनों सदनों में कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।

यह मुद्दा इसलिए भी अहम बना हुआ है क्योंकि, राजनीतिक गलियारे में चर्चा थी कि बीजेपी वाड्रा को लेकर नरम रुख दिखा रही है। हालांकि, कल बीजेपी प्रवक्ता ने वाड्रा को सरकारी दामाद कहा था। ख़बरों के मुताबिक़ वाड्रा विवाद को लेकर बीजेपी अब सोनिया गांधी पर सीधा हमला साधेगी और बीजेपी के इस फैसले के साथ बीजेपी के सभी सीनियर नेता हैं। इस फैसले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता शामिल हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...