स्मृति ईरानी ने चेंजिंग रूम में पकड़ा खुफिया कैमरा

नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ने का मामला सामने आया है। स्मृति ने गोवा के फैब इंडिया के शोरूम में खुफिया कैमरा पकड़े जाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गोवा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले के सामने आने के बाद खुद गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर ने स्मृति ईरानी से बात की। साथ ही पारेसकर ने लोगों से आग्रह किया कि वो इस तरह की घटनाओं के प्रति अपनी जागरुकता दिखाएं।

खबरों  के मुताबिक स्मृति ने स्टोर में जो कैमरा पकड़ा है, वो सीसीटीवी कैमरा है। विधायक लोबो ने बताया कि स्मृति ईरानी और उनके पति छुट्टियों पर गोवा आए हुए हैं। स्मृति के मुताबिक, कैमरा का एंगल चेंजिंग रूम की तरफ था।

Related Post

गोवा के बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कंडोलिम पुलिस से एफआईआर दर्ज करवा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब तक मिली तस्वीरों में पेट तक की तस्वीरें दिख रही हैं।  खबरों की मानें तो स्मृति ने स्टोर में जो कैमरा पकड़ा है, वो सीसीटीवी कैमरा है। पुलिस ने मामले में सख्ती बरतते हुए शोरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग की हार्ड डिस्क जब्त कर ली है।

गोवा में बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा कि कैमरे के बारे में पता चलते ही स्मृति ने अपने पति को सबसे पहले बताया। मामला पता चलने के बाद पुलिस में इस बाबत शिकायत की गई। कैमरे से पेट तक की तस्वीरें दिखती हैं, जो कि काफी गलत है। शोरूम मेरी विधानसभा में है। इसलिए मैंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...