लापता विमान से मिल रहे सिग्नल

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने यह घोषणा की हैं कि जांचकर्ताओं को गुरुवार को जो सिग्नल मिले थे, वह लापता मलयेशियाई विमान से निकले थे। एबॉट के मुताबिक़ मलयेशिया के लापता विमान की तलाश में लगे जांचकर्ताओं को इस बारे में विश्वास है कि हिंद महासागर के में पानी के नीचे से मिले सिलसिलेवार संकेत विमान के ब्लैक बॉक्स से हैं।
हालांकि तलाश अभियान का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) के प्रमुख आंगस ह्यूस्टन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई संयुक्त ध्वनि विश्लेषण केंद्र ने डाटा का विश्लेषण किया है। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलियाई जहाज ओशन शील्ड को मिले कथित संकेत के ब्लैक बॉक्स से निकले होने की संभावना नहीं है। एबॉट ने कहा कि यही वजह है कि टीम ने खोज का दायरा सीमित कर दिया है। एबॉट ने और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Related Post

हालांकि अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई है क्योकि फिलहाल तलाश में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। ह्यूस्टन ने कहा कि अगर कोई नई जानकारी होगी तो वह उपलब्ध करवाएंगे। जेएसीसी ने कहा कि तलाश के काम में सेना के 12 विमान, तीन असैन्य विमान और 13 जहाज लगे हैं।
वहीं ह्यूस्टन ने बताया कि यह 5वां संकेत था जो हाल में पकड़ा गया। ह्यूस्टन के मुताबिक़  उन्हें जो सूचना मिली है उसके अनुसार एमएच 370 की तलाश में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। ह्यूस्टन ने कहा कि अगर कोई नई जानकारी होगी तो वह उपलब्ध करवाएंगे।
गौरतलब है कि विमान को गुम हुए एक महीने से ज्यादा हो गए। एमएच 370 में पांच भारतीयों समेत 239 लोग सवार थे।

Related Post
Disqus Comments Loading...