शोएब अख्तर की कोरोना वायरस पर पाकिस्तान को लताड़, इंडिया से ही कुछ सीख लो….

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जानलेवा कोरोना वायरस के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए अपने देश को नसीहत दे डाली की कि वे कम से कम इस मामले में इंडिया से ही कुछ सीख ले लेते।

शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल (Corona virus) से महामारी बन चुके कोविड-19 वायरस के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा कि हमारे यहां लोग यहां के लोग इस घातक वायरस के इतना गंभीर रूप लेने के बाद भी चौकन्ने नहीं हैं और वे बेधड़क झुंड बनाकर कहीं भी घूम रहे हैं। लोगों को संभलना चाहिए और खुद को लॉकडाउन करना चाहिए।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कोरोना के मामले में हमें इंडिया से सीख लेने की जरूरत है। वहां कर्फ्यू लगा है लोगों ने खुद को अपनी मर्जी से लॉकडाउन किया हुआ है। बांग्लादेश और रवांडा जैसे मुल्क भी इस घातक बीमारी पर अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के लोगों में डर ही नहीं है। यहां एक-एक बाइक पर चार-चार लोग बैठकर घूम रहे हैं। लोग पहाड़ों पर पिकनिक मनाने जा रहे हैं।

Related Post

शोएब के अनुसार पंजाब (पाकिस्तान प्रांत) सरकार को यहां हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाना चाहिए। यहां रेस्तरां रात 10 बजे तक खुल रहे हैं। लोग एक-दूसरे के घर में दावतों के लिए जा रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की वे वक्त की नजाकत को समझें और दो सप्ताह के लिए सबसे मिलना-जुलना बंद करें ताकि इस वायरस को प्रभावहीन किया जा सके। सनद रहे कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 799 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Post
Disqus Comments Loading...