शहेला रशीद ने भारतीय सेना के खिलाफ लगाए निराधार आरोप

नई दिल्ली : जेएनयू रिसर्च स्कॉलर 2015-16 और जम्मू कश्मीर की पीपुल्स मूवमेंट की युवा नेता शहेला रशीद ने भारतीय सेना के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं शहेला राशिद ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा है कि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में लोगों पर सेना द्वारा अत्याचार किया जा रहा है।

शहेला रशीद ने सेना और केंद्र सरकार पर 10 निराधार ट्वीट्स किया जिसके उपरांत शहेला के सभी दावों को भारतीय सेना ने फेंक बताया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने मांग की कि इस तरह की अफवाह से कश्मीर में माहौल खराब करने और सेना पर झूठे आरोप लगाने के जुर्म में उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए ।

Related Post

 

सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दाखिल कर शहला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका का कहना है कि शहेला राशिद कश्मीर की नाजुकता को लेकर झूठ फैला रही हैं। वह अफवाह और नफरत फैलाने जुर्म कर रही है हैं और इस जुर्म में उनकी गिरफ्तारी अवश्य होनी चाहिए । इस मामले में शहला रशीद ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

Related Post
Disqus Comments Loading...