मतदान के बाद वोटर को EVM से मिलनी चाहिए रिसिप्ट: शरद यादव

नई दिल्ली: JDU (जनता दल यूनाइटेड) के प्रमुख और सीनियर लीडर शरद यादव ने मतदान के बाद मतदाता को ईवीएम मशीन से वोटर रिसिप्ट मिलने की वयवस्था करने को लेकर सवाल किया है।

दरअसल, शरद यादव राज्यसभा में सवाल उठाते कहा कि अगर एक जनरल स्टोर पर ट्रांजिक्शन पूरी होने के बाद रसीद मिल सकती है, तो वोट डालने के बाद मतदाता को ईवीएम से उसकी रिसिप्ट क्यों नहीं मिल सकती?

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने यह अहम सवाल किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से वोटर को यह आसानी से सुनिश्चित हो सकेगा कि उसने जो वोट डाला है वह दर्ज हुआ है या नहीं, क्योंकि हर बार मतदान के दौरान इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं।

Related Post

साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान संविधान का इंजन है। हम ईवीएम के कामकाज के बारे में शिकायतों को अकसर सुनते हैं। एक साधारण रसीद मतदाता को उसके मताधिकार को लेकर आश्वस्त कर सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस संबंध में उचित कदम उठाए जाने की मांग की और कहा कि ऐसा कर भारत अपनी चुनाव प्रकिया की पारदर्शिता को और मजबूत बना सकता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...