ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का क्वारंटीन आवश्यक

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से दिल्लीवासियों की रक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए यदि वे जांच में निगेटिव पाए जाते हैं, तो भी सात का संस्थागत क्वारंटीन आवश्यक होगा।

Related Post

केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘दिल्लीवासियों को ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट के संपर्क से आने बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ब्रिटेन आने वाले सभी लोग, जो कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘जांच में निगेटिव पाए गए लोगों को भी सात दिन संस्थागत क्वारंटीन के बाद सात दिन होम क्वारंटिन में रखा जाएगा।’

Related Post
Disqus Comments Loading...