नेपाल के रास्ते भारत में सात आतंकियों के घुसने की सूचना, सुरक्षा अलर्ट जारी

लखनऊ, जेएनएन। भगवान श्री राम की जन्मभूमि के विवाद पर फैसले की घड़ी के बीच उत्तर प्रदेश में आतंकी साजिश की संभावना है। इस प्रकार का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। नेपाल के रास्ते सात आतंकियों के भारत में घुसने के इनपुट से महराजगंज बॉर्डर के साथ ही पास के क्षेत्रों में पड़ताल तेजी पर है।

श्रीराम जन्मभूमि के लंबे विवाद पर फैसला आने से पहले ही माहौल खराब करने का प्रयास जारी है। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि आतंकी भारत में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों के एक दल ने नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की है। इनकी संख्या सात है, इनमें तीन पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि यह गोरखपुर या फिर पास के जिलों में शरण ले सकते हैं। यहां से इनको अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी। आतंकी हमले का अलर्ट जारी होने के बाद प्रदेश के जिलों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें खास तौर पर अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।

सात में से पांच की पहचान

Related Post

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, सात आतंकियों का एक दल नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है। इन सात आतंकियों के ग्रुप में एक पाकिस्तानी आतंकी भी है। इनमें से पांच आतंकियों की पहचान की गई। इनमें मोहम्मद याकूब, अबू हमजा, मोहम्मद शाहबाज, निसार अहमद व मोहम्मद कौमी चौधरी के अयोध्या और गोरखपुर में छुपने की आशंका है। अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले भी उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया जा चुका है। खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को भारत-नेपाल सीमा से आतंकी घुसपैठ का इनपुट पहले भी दिया था।

प्रदेश एटीएस ने खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस आतंकी हमले के अलर्ट को भी अयोध्या केस पर आने वाले फैसले से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

फैसले का इंतजार है। 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी दौरान माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। अब अयोध्या जिले के बॉर्डर को चारों तरफ से सख्त पहरे में रखा गया है। संदिग्ध लोगों पर बारीक नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही वाहनों की भी सघन चेकिंग जारी है। केंद्रीय बल भी बड़ी संख्या में अयोध्या में तैनात होगा। इससे पहले पीएसी तथा प्रदेश के अन्य जवान मुस्तैद हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...