मलेशिया के लापता विमान के समुद्र में डूबने की आशंका

रविवार सुबह से लापता एयर एशिया के विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। विमान की तलाश में इंडोनेशिया सहित 4 देशों की सेना जुटी हुई है। एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड8501 की खोज के लिए सर्च अभियान जारी है ।

हालांकि अब इसे समुद्र में डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस विमान में चालक दल के 7 सदस्यों सहित 162 यात्री सवार हैं। भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मलेशिया के लापता विमान को खोजने में मदद देने की पेशकश के साथ साथ विश्व समुदाय से इस काम में सहयोग की अपील की है।

उधर इंडोनेशियाई राहत एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख का दावा है कि विमान समुद्र के तल में हो सकता है। उधर, चीनी मीडिया का कहना है कि विमान क्रैश हो गया है लेकिन मलेशिया ने इस बात का खंडन किया है।

Related Post

इंडोनेशिया के अलावा मलेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना और नौसेना की टीमें लापता विमान की तलाश में जुटी हुई हैं। भारतीय नौसेना भी इस सर्च ऑपरेशन में मदद को तैयार है। तलाश के काम में मदद के लिए नेवी के 3 जलपोत और एक बोइंग अलर्ट पर रखा गया है।

गौरतलब है कि कल सुबह करीब 4:45 बजे विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूटा, जिसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। गौरतलब है कि इसी साल 8 मार्च को मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 370 भी उस समय लापता हो गया था जब वह कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था। कई महीनों बाद भी विमान की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...