सैमसंग लाया 12 भाषाओं वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

नई दिल्ली : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S डुओस 3VE पेश कर दिया है। इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह ऐंड्रॉयड फोन है।

इसके रियर में 5 एमपी का कैमरा है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। लेकिन इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है और यह 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। यह डुअल सिम फोन है।

Related Post

गैलेक्सी S डुओस 3VE की खास बातें

1. स्क्रीन- 4 इंच (800×480 पिक्सल) डिस्पले
2. ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
3. प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर
4. कैमरा- 5एमपी रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ
5. ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
6. अन्य फीचर- 2जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
7. बैटरी- 1500 एमएएच
8. कीमत-6550 रुपये

Related Post
Disqus Comments Loading...