मिड डे मील में बच्‍चों को परोसा नमक और रोटी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड डे मील (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी परोसी गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

खबरों के मुता‍बिक, मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्‍चों को मिड डे मील (दोपहर का भोजन) में नमक के साथ रोटी खिलाई जा रही है। इस मामले में स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं। जबकि योगी सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू पहले ही तय कर रखा है।

Related Post

हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए थे। जिसमें कहा था कि कक्षा 8वीं तक दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल शामिल करना अनिवार्य है। प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...