200 टेस्ट खेलने के बाद सचिन ले सकते हैं सन्यास

क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर घरेलू सरजमीं पर अपना 200वां टेस्ट मैच शायद क्रिकेट से उनकी विदाई का भी लम्हा हो सकता है। कोलकाता में बीसीसीआई की हुई बैठक में साफ हो गया कि सचिन तेंदुलकर भारत में ही अपना 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे और मुमकिन है कि सचिन अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें।

हालांकि इस पर अभी तक कुछ संदेह है कि सचिन मुंबई में ही 200वां मैच खेलेंगे। एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने बताया बीसीसीआई बोर्ड की रोटेशन नीति के तहत इसका फैसला किया जाएगा। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि मैच की मेजबानी हमें मिलेगी।

वेस्ट इंडीज को 2 टेस्ट मैचों और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित करने का फैसला रविवार को बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहाए हमने इस संबंध में वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव भेज दिया है। हमें उम्मीद है कि इस सीरीज के लिए कार्यक्रम तय हो जाएगा।

Related Post

इसी के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से सचिन तेंडुलकर को घरेलू दर्शकों के सामने 200वां टेस्ट खेलने की ऐतिहासिक उपलब्धि पूरा करने का अवसर मिलेगा। यह दोनों टेस्ट मैच मुंबई और कोलकाता में होने की संभावना हैए लेकिन अंतिम फैसला बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम समिति द्वारा ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि तेंदुलकर वन-डे और T-20 से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 के औसत से 18,426 रन बनाए हैंए जिसमें 49 शतक भी शामिल हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि कार्यकारिणी समिति ने दक्षिण अफ्रीका शृंखला पर कोई चर्चा नहीं की जिसके कार्यक्रम को भारत को अंतिम रूप देना है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को भारत ने खारिज कर दिया था।

Related Post
Disqus Comments Loading...