पकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़, भारत में गुस्सा

लाहौर – गुरु नानक देवजी के जन्म स्थल ननकाना साहिब  गुरुद्वारा में शुक्रवार को तब अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब पाकिस्तान  के कुछ शरारती तत्वों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में पत्थरबाजी करके तोड़फोड़ की।

फुटेज में पता चला है कि कुछ लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में घुसकर उसे अपवित्र किया और पत्थरबाजी की हरकत की। इसके बाद पाकिस्तान सरकार तुरंत एक्शन में आई और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Sikh pilgrims gather at the Gurdwara Panja Sahib, one of Sikhism’s most holy places, during the Vaisakhi festival in Hasan Abdal, about 48 kms from Rawalpindi, on April 14, 2015. Vaisakhi – also known as Baisakhi – celebrates the founding of the Sikh community known as the Khalsa. AFP PHOTO / Farooq NAEEM

Related Post

पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में हुई तोड़फोड़ से भारत में बसे करोड़ों सिख पाकिस्तान से बेहद नाराज हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दखल देने को कहा।

इसी बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की निंदा की है। मंत्रालय ने कहा कि हम पाकिस्तान से सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...