रोहित के शानदार शतक की बदौलत भारत ने जीता पहला मैच

विश्व कप 2019 में साउथहैंप्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। जीत के नायक रहे शतकवीर रोहित शर्मा जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 227 रन बनाए। क्रिस मॉरिस ने 42 और फाफ डू प्लेसिस ने 38 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए यजुवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो विकेट मिले और 1 विकेट कुलदीप यादव की झोली में गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही शिखर धवन 8 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी मात्र 18 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे और केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और 85 रन की साझेदारी की। केएल राहुल के 26 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद धोनी और रोहित ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जब धोनी 34 रन बनाकर आउट हुए तब जीत के लिए 23 गेंदों में मात्र 15 रनों की दरकार थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 15 गेंद शेष रहते टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

Related Post

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। रोहित शर्मा को उनके नाबाद 122 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत का सामना अब 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...