यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत

प्रतापगढ़ : यूपी के प्रतापगढ़ से 70 किलोमीटर दूर थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर वाजिद पुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह कंटेनर ट्रक व स्कार्पियो की आमने सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पुलिस उपाधीक्षक कुंडा राधेश्याम मौर्या ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी से एक परिवार के 10 लोग स्कार्पियो में सवार होकर बिहार के भोजपुर जा रहे थे। कार थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर कंटेनर ट्रक से आमने सामने टक्कर हुई। इससे मौके पर ही 2 बच्चों, 3 महिलाओं और 4 पुरुषों सहित 9 लोगों की मौत हो गई।

Related Post

उन्होंने बताया कि 35 वर्ष का बंटी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार हेतु रायबरेली भेजा गया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है और वे भोजपुर से रवाना हो चुके हैं। परिजनों के आने के बाद ही पीड़ितों की पहचान संभव है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Related Post
Disqus Comments Loading...