पकिस्तान के खिलाफ संसद में पारित हुआ प्रस्ताव

आज संसद में पाकिस्तान की ‘सीनाजोरी’ की एक स्वर से निंदा की गई। पाकिस्तान की संसद को भारतीय संसद देने वाली है कड़ा जवाब। लोकसभा और राज्यसभा में पाकिस्तान की नैशनल असेंबली में पारित भारत विरोधी प्रस्ताव के विरोध में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बुधवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही इसकी जानकारी दी गई थी।

पाकिस्तान की संसद ने भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है और कहा है कि सीमा पर भारत तनाव फैला रहा है। भारत में लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने सबकी सहमति से प्रस्ताव पारित करने की बात कही है। इस प्रस्ताव में विशेष तौर पर पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना पर हुए पाकिस्तानी हमले का ज़िक्र किया जाएगा।

Related Post

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना के हमले में छह भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ का कहना कई कि, पाकिस्तान के प्रस्ताव की निंदा होनी चाहिए। हमने इससे लेकर स्पीकर से बात की है। भारत भी पाकिस्तान के प्रस्ताव का उसकी ही भाषा में जवाब देगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में पाक की नेशनल असेंबली ने भारतीय सैनिकों पर अकारण आक्रमकताष् का आरोप लगाया तथा कश्मीरी लोगों के संघर्ष का समर्थन किया था। इसके बाद पाकिस्तान को जवाब देने की मांगें तेज हो गई थी।

Related Post
Disqus Comments Loading...