रिलायंस Jio दे रही 20-30 हजार रुपए कमाई का मौका

नई दिल्ली : रिलायंस Jio ने अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आपके पास छत या खाली प्लॉट है तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। रिलायंस जियो टावर लगाने की जगह का हर माह करीब 20 से 30 हजार रुपए किराया देगी।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग में रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए छह महीने में 45 हजार मोबाइल टावर लगाएगा। कंपनी का कहना है कि वह अगले 4 साल में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

नए टावर लगाने की योजना भी उस इनवेस्टमेंट का ही एक हिस्सा है। रिलायंस जियो ने मंत्री को बताया कि वह पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर देश भर में 2.82 लाख बेस स्टेशन स्थापित कर चुका है। इसके जरिए कंपनी 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर करेगी।

Related Post

ख़बरों के मुताबिक टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग में रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने नेटवकज़् को मजबूत करने के लिए छह महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि वह अगले 4 साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

नए टावर लगाने की योजना भी उस इनवेस्टमेंट का ही एक हिस्सा है। जियो का आरोप है कि वो ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन, इंटरकनेक्टिविटी के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से सहयोग न मिलने के कारण कॉल कटने की दर ज्यादा हो गई है।

Related Post
Disqus Comments Loading...