RBI ने 100 के नोट में किया बदलाव, अब नकली नोट बनाने में होगी मुश्किल

नई दिल्ली: भारतीय रिवर्ज बैंक ने 100 रुपये के नोट में एक बड़ा बदलाव किया है। RBI ने 100 के नए नोट जारी किए हैं, जिन पर नंबर नए तरीके से डाला गया है। RBI ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। ये नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज के हैं।

RBI ने एक बयान में कहा कि इन नोटों के नंबर के खांचों में अंकित नंबर बाएं से दाएं से बढ़ते हुए आकार में हैं जबकि उनके साथ पहले छपे तीन अक्षरों के साथ वाले अंकों का आकार समान होगा।

Related Post

रिजर्व बैंक ने कहा है कि उत्तरोत्तर बढ़ते आकार वाले अंक नोटों को सुरक्षित बनाने के उपायों का हिस्सा हैं ताकि आम जनता असली और नकली नोट का फर्क आसानी से कर सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...