पटना में रावण दहन के दौरान भगदड़, 33 लोगों की मौत

दशहरा पर्व के दौरान पटना के गांधी मैदान के नजदीक आज शाम रावण दहन के बाद भगदड़ मचने से 33 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए हैं। बिहार के गृहसचिव ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर की मौत दम घुटने से हुई है।

यह घटना गांधी मैदान के बाहर रामगुलाम चौक के नजदीक घटी है। इस भगदड़ की वजह से कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रावण दहन के तुरंत बाद गांधी मैदान में राम गुलाम चौक के पास भगदड़ मच गई और यह हादसा हो गया। पटना जिला कंट्रोल रूम से टेलीफोन नंबर 0612-2219810 पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

Related Post

गांधी मैदान में हर साल की तरह विजयदशमी के दौरान रावण दहन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि आयोजन की समाप्ति के बाद जब लोग लौट रहे थे, उसी दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की चपेट में आकर दो लोगों ने जान गंवा दी।

इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रावण दहन के बाद लोगों के एक ही गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था थी। बाकी के सारे गेट बंद कर दिए गए थे। इसकी वजह से भगदड़ के दौरान लोग आराम से बाहर नहीं निकल सके।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रावण दहन के दौरान ही किसी ने बिजली का तार गिरने की अफवाह फैला दी। इस अफवाह के फैलते ही गांधी मैदान में अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया और भगदड़ मच गई।

Related Post
Disqus Comments Loading...