एक दिन में दूसरा रेल हादसा, अब रांची से दिल्ली आ रही राजधानी का इंजन पटरी से उतरा

नई दिल्ली : यूपी में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरने का मामला अभी थमा ही नहीं कि एक और रेल की पटरी से उतरने की खबर आ गई। बता दें कि रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा है। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास ये हादसा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस रांची से दिल्ली आ रही थी। इससे पहले कि ट्रेन दिल्ली पहुंचती वह हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह ट्रेन और पावर कार में टक्कर बताया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि एक दिन यह दूसरा रेल हादसा है। गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे।

Related Post

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी। यह हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुआ था। कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी जो कि खतौली के पास पटरी से उतर गई और इसके पांच डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में 2 लोगों के मारे जाने और 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

Related Post
Disqus Comments Loading...