राजनाथ ने अंग्रेजी की बुराई की तो भड़क गई कांग्रेस

 

BJP अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अंग्रेज़ी भाषा पर जो बयान दिया था उस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने राजनाथ के बयान पर वार कर दिया है तो बीजेपी ने भी उनके आरोपों पर पलटवार किया है। दिल्ली में चल रहे एक कार्यक्रम में राजनाथ ने बयान दिया है कि देश को सबसे अधिक नुकसान अंग्रेजी और अंग्रेजियत की वजह से हुआ है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा से देश को सबसे अधिक हानी पहुंची है। हम लोग इस भाषा के पीछे भागने के कारण अपने धर्म, साहित्य को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। आज भारत में संस्कृत बोलने वालो कि संख्या केवल 14 हज़ार हैं।

Related Post

उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि अंग्रेजी का ज्ञान बुरा हैए लेकिन अब अंग्रेजियत युवाओं पर हावी हो रही है जो कि देश के लिए बेहद ही दुःख का विषय है।

राजनाथ के इस बयान से कांग्रेस और बीजेपी के बीच अंग्रेजी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने राजनाथ सिंह का नाम लिए बगैर बीजेपी की नीतियों पर पलट वार किया है। मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है, ” विरोधाभास: बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट अंग्रेजीकृत नीतियां तैयार करने वालों को आउटसोर्स करती है साथ ही बीजेपी ये शोर मचाती है कि अंग्रेजी से देश को भारी नुकसान हो रहा है: पाखंड या रूढ़िवाद।
बरहाल सोचने वाली बात तो यह है कि राजनाथ सिंह ने अपना यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब बीजेपी इन दिनों युवा वोटरों को रिझाने के लिए प्रयास में लगी हुई है।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...