अमृतसर रेल हादसा: अमृतसर में छाया मातम ,प्रशासन ने जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर

EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY:::::::: Amritsar: Relatives mourn at the site of a train accident at Joda Phatak in Amritsar, Friday, Oct 19, 2018. Officials said at least 60 bodies have been found and many more injured have been admitted to a government hospital after the accident near the site of Dussehra festivities. (PTI Photo)(PTI10_19_2018_000196A)(PTI10_19_2018_000199B)

नई दिल्ली : दशहरे की शाम पंजाब के अमृतसर जिले में उस वक्त मातम छा गया, जब जौड़ा रेलवे फाटक के पास रावण दहन देख रहे 61 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। दरअसल लोग पटरियों पर बैठकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान घटनास्थल से हावड़ा-अमृतसर (12054) ट्रेन गुजर चुकी थी। अंधेरा होने के कारण लोगों को दूसरी ट्रेन के बारे में पता नहीं चला। उसी समय वहां पर जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन डीएमयू (74643) ट्रेन गुजरी। ट्रैक पर कई लोग खड़े थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए गुजर गई। घटना के बाद प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंजाब सरकार ने भी मृतकों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।

रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेलवे राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है। रेलवे का कहना है कि हादसे के वक्त फाटक बंद था। हादसा फाटक से कुछ दूरी पर हुआ है।अमृतसर रेल हादसे को लेकर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इन 0183-2223171, 0182-2564485 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

रेलवे के पीआरओ ने कहा कि घटना करीब शाम 6ः40 के आस-पास की है। हादसा अमृतसर और मानावाला स्टेशन के पास की है। पटाखे की आवाज की हड़बड़ी में काफी लोग ट्रैक पर आ पहुंचे और जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई।

हेल्पलाइन नंबर- मानावाला स्टेशन
रेलवे – 73325
बीएसएनएल – 0183-2440024
पवार केबिन अमृतसर रेलवे – 72820
बीएसएनएल – 0183-2402927
फिरोजपुर कमर्शियल कंट्रोल – 01632-1072

Related Post
Disqus Comments Loading...