Corona virus संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने 85 ट्रेन रद्द की

नई दिल्ली : कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए और यात्रियों की बहुत कम संख्या के कारण रेलवे ने एहतियात के तौर पर 85 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेलवे ने मंडल रेल अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर यह भी कहा है कि भारतीय रेल में किसी भी ऐसे कैटरिंग कर्मचारी को खान पान की सेवा में नियुक्त न किया जाए जिसे सर्दी जुकाम या साँस लेने में तकलीफ हो।

Related Post

अधिकारियों के अनुसार मध्य रेलवे ने 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे ने 10, दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 9 और उत्तर रेलवे ने 5 ट्रेन रद्द की हैं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेन भी हैं।

दिशा निर्देशों में कैटरिंग सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर साफ सफाई रखने को कहा गया है। सभी कैटरिंग कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर सेवा देने को कहा गया है। कैटरिंग कर्मचारियों को लगातार हाथ धोने का भी निर्देश दिया गया है।

Related Post
Disqus Comments Loading...