जल्द रतलाम-फतेहाबाद रेल खंड पर यात्री गाड़ियों का आवागमन शुरू

यह रेल खंड गेज परिवर्तन की जारी परियोजना के कारण 1 जनवरी से बंद पड़ा है।
जून महीने से मध्यप्रदेश सरकार के योजना के मुताबिक पश्चिम रेलवे के मध्यप्रदेश स्थित रतलाम-फतेहाबाद रेल खंड पर यात्री गाड़ियों की आवागमन फिर से शुरू हो जायेगी।

रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम लोकेश नारायण का यह कहना है कि हां रतलाम-फतेहाबाद रेल खंड को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने का काम तेजी से जारी है। गेज परिवर्तन के बाद इस रेल खंड पर जून से यात्री गाड़ियों काआवागमन शुरू हो जायेगा।
उनका यह भी कहना था कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए गेज परिवर्तन की योजना के तहत दो नये प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे। इससे स्टेशन पर रेलों के आने जाने में सुविधा होगी और गाड़ियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिये उतना इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अब बस यात्रियों को इंतज़ार है तो इस बंद हुई सुविधा का जल से जल शुरू होने का जिससे की वो पहले की तरह अपने आवागमन को आसान बना सके।

Related Post
Disqus Comments Loading...