राजनीतिक मंथन करने ‘छुट्टी’ पर गए राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के कामकाज से छुट्टी लेकर राजनितिक चिंतन करने अब “कुछ दिन की छुट्टी” पर चले गए हैं। खुद पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी ने स्वीकारा कि राहुल गांधी कुछ हफ्तों के लिए अवकाश पर गए हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास कुछ दिनों पहले ही छुट्टी की अर्जी दी थी, जो अब मंजूर हो गई है। इसे अप्रैल की अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की बैठक से जोड़ा जा रहा है, ताकि वह पार्टी के लिए आगे की नीतियों पर सोच विचार कर सकें।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल पार्टी के कामकाज से कुछ समय के लिए छुट्टी चाहते थे, ताकि वे थोड़ा रिलैक्स कर सकें। लिहाजा, उनका अनुरोध पार्टी हाईकमान ने मंजूर कर लिया। बताया जा रहा है कि अवकाश के चलते राहुल बजट सेशन के पहले सप्ताह सदन में उपस्थित नहीं रह सकेंगे।

Related Post

बता दें कि आगामी अप्रैल में कांग्रेस अधिवेशन भी होना है, जोकि उनके लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट भी है। राहुल अच्छी तरह जानते हैं कि यह अधिवेशन पार्टी और उनके भविष्य के लिए काफी अहम है, जिसके लिए वह तैयार रहना चाहते हैं।

वहीं, विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए राहुल और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह कांग्रेस काम कर रही है, उसे देखकर तो लगता कि राहुल को पूरे साल भर के लिए छुट्टी पर भेजा गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए सदन में राहुल गांधी की अनुपस्थिति का कारण पूछा है।

Related Post
Disqus Comments Loading...