ठाणे : गोदामों से 125 करोड़ से अधिक की दालें जब्त

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस और राज्य के आपूर्ति विभाग ने दालों की जमाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां कई गोदामों पर छापा मारकर 125 करोड़ रुपये मूल्य से भी अधिक की दालें बरामद कीं हैं।

ठाणे आयुक्तालय के जनसंपर्क अधिकारी गजानन कबदुले ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में रायगढ़ इलाके में स्थित पांच गोदामों पर छापे डाले गए और वहां से तूअर, सफेद चना, उड़द और मसूर समेत भारी मात्रा में दालों का भंडार जब्त किया गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इन दालों की कीमत 125 करोड़ से भी अधिक आंकी गई हैं।

उन्होंने बताया कि जो दालें बरामद कर जब्त की गई हैं उनकी सही मात्रा का भी आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोदामों को सील करने और उनके मालिकों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।

Related Post

उन्होंने ब्यौरा देते हुए बताया कि संयुक्त दल ने चामुंडा गोदाम से 7.75 करोड़ रुपये, लक्ष्मी गोदाम से 45. 20 करोड़ रुपये और त्रिमूर्ति गोदाम से 40.94 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया. इसके साथ ही आरपी वेयरहाउस और एसडी वेयरहाउस से भी करीब 28 करोड़ रुपये की दालें जब्त की गईं।

गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि दो-तीन दिनों में दालों की कीमतें कम होंगी। आयातित दाल बाजार तक पहुंचने लगी हैं साथ ही 10 राज्यों में जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...