प्रियंका गांधी ने सरकारी उपक्रमों को बेचने का सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली : एयर इंडिया और BPCL को बेचने से जुड़े वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है।

प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा।’ हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया’ हैं। प्रियंका ने दावा किया कि भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है, यह दुखद है।

Related Post

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार को इन 2 कंपनियों को बेचने से सरकारी खजाने में इस वित्त वर्ष 1 लाख करोड़ रुपए आने की उम्मीद है।

Related Post
Disqus Comments Loading...