वैश्विक मंच पर PM नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान पर हमला

नई दिल्ली : SCO शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद इस समय बड़ी और वैश्विक समस्या बन चुका है। इसके लिए आतंकवाद का साथ देने वाले देश भी जिम्मेदार हैं।

SCO मंच का आतंकवाद के खिलाफ भरपूर इस्तेमाल करते हुए मोदी ने कहा कि समाज को आतंकवाद से मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने भी हाल ही में घिनौना रूप देखा है।

Related Post

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि आतंकवाद के ‍‍खिलाफ मानवतावादी ताकतों को एकजुट होना होगा। इसके लिए आतंकवाद को फंडिंग और सहयोग करने वाले जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बेहतर कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है। वर्तमान समय में लोगों के बीच संपर्क बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है।

Related Post
Disqus Comments Loading...