फेसबुक पर अश्लील VIDEO वायरस से लाखों परेशान, जानिये कैसे बचें.?

नई दिल्ली : जकल एक नया पासवर्ड-स्वाइप वायरस फेसबुक पर फैल रहा है। जिससे लगभग 8,00,000 से अधिक लोग परेशान हो चुके हैं, जो एक दोस्त के द्वारा सेंड किये गए एक वीडियो की तरह लग रहा है। इस वीडियो पर जैसे ही आप क्लिक करते हो, यह आपके दोस्तों के पास चला जाता है। और यह चेन बढ़ती जाती है यह वायरस आपको एक वेबसाइट पर ले जाता है जिसमे अजीब सी भाषा में कुछ लिखा होता है।

इसको हटाने के लिए हमे कुछ स्टेप में काम करना होगा जो इस प्रकार है:

स्टेप-1. लॉग आउट बटन पर क्लिक करें, उसमे सेटिंग के ऑप्शन को चूज़ करें

स्टेप-2. सेटिंग में एप्लीकेशन पर जाएँ

स्टेप-3 Apps, Websites and Plugins के एडिट वाले बटन को क्लिक करें

स्टेप-4. एडिट में डिसेबल बटन पर क्लिक करें

स्टेप-5. सारे एप्लीकेशन डिसेबल हो जाएंगे

Related Post

स्टेप-6. जिस भी फ्रेंड को लिंक सेंड हो गई है, वो सारे मैसेज डिलीट कर दें

स्टेप-7. अपने पासवर्ड बदल लें

स्टेप-8. CCleaner download कर के इंस्टॉल कर लें स्टेप-

9. Adwcleaner download कर के इंस्टॉल कर लें, इन एप्लीकेशन की मदद से सारी टेम्परेरी फ़ाइल डिलीट कर दें

स्टेप-10. सेटिंग में जा कर अपना ब्राउज़र रिसेट कर लें

फिर से अपना फेसबुक लॉग इन कर लें। यह वायरस फिर आपके दोस्तों के पास सेंड नहीं होगा। आगे से इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें, उसमे वायरस हो सकता है।

Related Post
Disqus Comments Loading...