सोनभद्र हत्याकांड पर सियासत : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया

लखनऊ: यूपी के सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीडि़त परिवारों से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को शनिवार सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने टवीट कर बताया कि पार्टी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ADM और SP हमें नहीं बताया कि किस धारा के तहत हमें हिरासत में लिया गया है। हमने प्रशासन से कहा कि हम सहयोग करेंगे लेकिन हम घायलों से मिलना चाहते हैं और उसके बाद सोनभद्र जाकर पीड़ित परिवार वालों से मिलना चाहते हैं ताकि हम शोकाकुल परिवार वालों को ढांढस बंधा सकें। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल सुबह ही वाराणसी पहुंचा।

Related Post

गौरतलब है कि भूमि विवाद को लेकर सोनभद्र में बुधवार को 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। सोनभद्र के पड़ोस के जिले मिर्जापुर में स्थानीय प्रशासन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया था। वे सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं। प्रशासन ने निषेधाज्ञा का हवाला देकर प्रियंका को हिरासत में लिया।

Related Post
Disqus Comments Loading...