जम्मू-कश्मीर: PDP ने गठबंधन के लिए BJP के सामने राखी मुश्किल शर्तें

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के फोर्मुले और सारे दल सरकार गठन को लेकर राजनीतिक जोड़ घटाव में जुट गए। राज्यपाल एनएन वोहरा ने बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी को चिट्ठी लिख कर सरकार गठन के लिए अपने-अपने प्रस्ताव भेजने को कहा।

बीजेपी के मुताबिक उसे 6 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल है। बीजेपी के पास खुद 25 विधायक है। ऐसे में निर्दलीय के समर्थन के बाद उसकी ताकत 31 हो जाती है। बीजेपी 31 विधायकों के समर्थन और अपने वोट प्रतिशत को आधार बनाकर दावा पेश करेगी।

हालाँकि पीडीपी ने अभी तक राज्यपाल के पास अपना प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसी के साथ बीजेपी के साथ करार पर उसकी बातचीत जारी है। वहीँ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के सामने शर्तों की पूरी लिस्ट रख दी है।

खबर है कि रास्ता दिल्ली में निकलेगा। पहले खबर आई थी कि मुफ्ती मोहम्मद सईद दिल्ली आकर प्रधानमंत्री से मिलेंगे, लेकिन शनिवार को वह नहीं आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, PDP ने गठबंधन के लिए BJP के सामने 5 मुश्किल शर्तें रख दी हैं।

PDP की 5 शर्तें इस प्रकार हैं

Related Post

1. अनुच्छेद 370 को और मजबूत बनाया जाए।

2. सेना को विशेषाधिकार देने वाले AFSPA को शांतिपूर्ण इलाकों से हटाया जाए।

3. सेल्फ रूल प्रपोजल का सम्मान किया जाए।

4. जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज और राहत कार्य।

5. मुफ्ती मोहम्मद सईद पूरे 6 साल के लिए मुख्यमंत्री बनें।

Related Post
Disqus Comments Loading...