पीएम ने की डिजिधन मेले में शिरकत

नई दिल्ली : शुक्रवार को नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जनता से रूबरू हुए। मौक़ा था राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित चौथे डिजिधन मेले का जहाँ पीएम ने ‘भीम ऐप’ को भी हरी झंडी दिखाई। साथ ही PM ने कहा कि यह ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा, जो की बिना इंटरनेट के बिना काम करेगा। पीएम ने इस मौके पर डिजिधन व्यापार और लकी ग्राहक योजना का ड्रॉ भी निकाला। मोदी ने देशवासियों से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

आयोजन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लकी ग्राहक योजना के तहत 100 दिनों तक कई परिवारों को फायदा मिलेगा। साथ की दूसरी योजना के तहत व्यापारी को साप्ताहिक तौर पर इनाम दिए जाएंगे। लकी ग्राहक योजना में इनाम के लिए अपना नाम पता करने के लिए digidhan.mygov.in की साइट पर जाना होग।

Related Post

इससे पहले भी डिजिधन मेले का आयोजन दिल्ली सहित कई अन्य राज्यो में हो चुका है जिसका मकसद लोगों को आज के समय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों से अवगत करना है जिनके माध्यम से लोग कैश-लैस लेन-देन कर सकते हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...