तीन तलाक बिल कुप्रथा के इतिहास को कूड़ेदान में डाला गया : PM मोदी

नई दिल्ली:  राज्यसभा ने मंगलवार को तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी। संसद के उच्च सदन में मिली बड़ी कामयाबी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि कुप्रथा के इतिहास को कूड़ेदान में डाला गया।

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।

Related Post

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं की गरिमा को सुनिश्चित करने और उसे अक्षुण्ण रखने के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। यह मुस्लिम महिलाओं के जीवन में आशा और सम्मान का एक नया युग लाएगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...