काशी में PM ने कुछ इस तरह पढ़ाया बच्चों को राम का पाठ

नई दिल्ली : PM मोदी काशी में बच्चों के बीच रूबरू हो रहे हैं और उनके साथ बातचीत करने के दौरान उन्होंने अब बच्चों को राम का पाठ पढ़ाया है और सभी को राम की भक्ति कहने को बोला।

PM मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर बनारस में हैं और वहां बच्चों से अवगत हो रहे हैं। बच्चों से बतवचीत के दौरान पीएम ने कहा कि, आप लोग घबराइए नहीं खुलकर अपने सवालों को हमारे सामने रखिये। बच्चों के साथ सवाल-जवाब करने के बाद अब उन्होंने सभी को राम भक्ति सिखाई है और बोले-की अगर आप हमेशा राम भगवान का नाम लेंगे तो कभी भी आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही आपके सभी काम आसानी से पूरे हो जायेंगे।

वहीं PM ने बच्चों से यह भी बताया कि, गांधी जी भी जब कोई काम करने जाते थे तो उससे पहले वह भगवान राम की भक्ति करते थे। तो आप सभी बच्चे भी राम जी की पूजा करिये और उनका पाठ करने से आपको कभी भी डर नहीं लगेगा।

Related Post

काशी पहुंचे PM ने बच्चों से बातचीत की और उनसे खूब सारे सवाल करने को बोला। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि, पीएम वहां बच्चों से अवगत हो रहे हैं, बच्चों से बतवचीत के दौरान पीएम ने कहा कि, आप लोग घबराइए नहीं खुलकर अपने सवालों को हमारे सामने रखिये। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, छोटे-छोटे बच्चे पीएम से मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं, जहां पर वे काशी विश्वनाथ दर्शन के अलावा करीब 534 करोड़ की कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगें। संयोग की बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी 17 सिंतबर यानी आज ही है और वह अपना यह ख़ास दिन बच्चों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...