मारवाड़ी युवा मंच द्वारा छपरा शाखा में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत किया गया पौधरोपण

छपरा: मारवाड़ी युवा मंच छपरा शाखा के नेतृत्व में सारण पिंजरापोल गौशाला हीरानी बाग छपरा में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण मुख्य अतिथि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष हरी कृष्ण चांदगोठिया तथा संगठन सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने फलदार आम का पौधा लगाया।

पौधारोपण के पश्चात बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन मंत्री सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं। जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है। ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। मारवाड़ी युवा मंच के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर फलदार 10 आम के पौधे गौशाला परिसर में लगाए गए हैं।

Related Post

पौधारोपण मारवाड़ी युवा मंच छपरा शाखा के अध्यक्ष सुमित चांदगोठिया, प्रकाश शर्मा कार्यक्रम संयोजक, गोपाल अग्रवाल, विशाल जगनानी, संदीप मिश्रा, राहुल पोद्दार, रचित पोद्दार, नितिन माहेश्वरी, कुणाल शर्मा, रोशन शर्मा आदि ने किया।

Related Post
Disqus Comments Loading...