पेट्रोल 2.42 और डीजल 2.25 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट आने से अब देशवासियों को भी इसका लाभ मिलने लगा है। केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों को कम करने की घोषणा की है। पेट्रोल की कीमतों में 2.42 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 2.25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। घटी हुई कीमतें बुधवार से लागू होंगी।

Related Post

उल्लेखनीय है कि क्रूड की कीमतों में लगातार कमी का माहौल बना हुआ है। तेल उत्पादक देशों की तरफ से इसे थामने की कोशिश के बावजूद इसमें गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। इस वजह से अगस्त, 2014 के बाद से अभी तक देश में पेट्रोल की कीमत में दस बार और अक्टूबर, 2014 के बाद से डीजल की कीमत में छह बार कटौती की जा चुकी है।

Related Post
Disqus Comments Loading...