जम्मू-कश्मीर में बनेगी PDP-BJP की सरकार

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन करने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता पर बैठी बीजेपी के साथ सशर्त गठबंधन के लिए तैयार है।

दरअसल नईम अख्तर ने कहा हैं कि बीजेपी ओर पीडीपी के बीच बातचीत जारी है। पार्टी ने बीजेपी के सामने अपनी शर्तें रख दी हैं। ऐसे में अब यह बीजेपी को तय करना है कि वह सरकार गठन के लिए आगे आना चाहती है या नहीं।

अख्तर ने यह बात ऐसे समय की है, जब दिल्ली में सोमवार को ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मरी कोरग्रुप के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में प्रदेश के प्रभारी राम माधव भी मौजूद होंगे और सरकार बनाने को लेकर सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।

Related Post

गौरतलब है कि हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव परिणाम में पीडीपी को 28 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर 15 सीटों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस है, वहीं कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथी बड़ी पार्टी है।

यहाँ अख्तर ने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता सीमा पर तनाव को समाप्त करना है। हम पाकिस्तान के साथ ट्रेड करना चाहते हैं, आतंक या तनाव की इसमें कोई जगह नहीं है। हम चाहते हैं कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन वाजपेयी के मिशन को आगे बढ़ाए।

Related Post
Disqus Comments Loading...