गांधी मैदान भगदड़ मामले में पटना के DM, SSP और DIG का तबादला

पटना शहर स्थित गांधी मैदान के बाहर गत शुक्रवार को मची भगदड़ में 33 की लोगों की मौत तथा 29 लोग घायल हो जाने के दो दिन बाद रविवार को बिहार सरकार ने पटना प्रमंडल की आयुक्त एन विजयालक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अजिताभ कुमार,
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनु महाराज का तबादला कर दिया।

इधर, नंदकिशोर यादव, शत्रुघ्न सिन्हा और सीपी ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति को भी इस मामले में ज्ञापन भेजा है। लिहाजा अब घटना की जांच को लेकर राज्य सरकार के रवैये पर सवाल उठने लगे हैं।

Related Post

गृह विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार डीआईजी (केंद्रीय प्रक्षेत्र) के पद पर तैनात अजिताभ कुमार का तबादला करते हुए उन्हें पदस्थापन की प्रतिक्षा में पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है। पटना रेल पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात उपेंद्र कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए डीआईजी (केंद्रीय प्रक्षेत्र) के पद पर तैनात किया गया है।

जब पटना के गांधी मैदान में भगदड़ के दो दिनों बाद हुए इन तबादलों के बारे में पूछा गया तब बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों से जुडी अधिसूचना जारी हुई है, पर उसके अलावा वह कुछ कहना नहीं चाहते।

Related Post
Disqus Comments Loading...