नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान: पुंछ में फिर की फायरिंग

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। भारत−पाक सीमा पर बीते एक हफ्ते से लगातार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है। बीती रात पुंछ में स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने लगातार नौ घंटे तक फायरिंग की है। सरहद से जहां 48 घंटे में पांचवीं बार पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ा।

इससे पहले रविवार को पुंछ के कानाचक सेक्टर में फायरिंग की गई। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान

जख्मी हुआ था। सेना की उत्तरी कमांड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल आर. के. कालिया ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ फायरिंग छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से की गई, जिसका भारत ने भी जवाब दिया। यह फायरिंग सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे तक जारी रही।

Related Post

 पुंछ में 4 अगस्त के पाकिस्तानी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने अफसोस जताया था और सीमा पर शांति बहाली का वादा किया था। उसके बाद भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की घटनाएं रुक नहीं रही।

वहीँ जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है की पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन भारत पर जवाबी कार्रवाई का दबाव डालता है। उन्होंने कहा कि यह गोलीबारी या तो घुसपैठ को बढ़ावा देने या फिर पाकिस्तान की आंतरिक असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश है।

पकिस्तान के इस तरह की हरकतों को देखते हुए और पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर के उल्लंघन के आलोक में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ लेने की अपील की है। उधर लगातार गोलीबारी से एलओसी पर स्थानीय लोगों में दर और दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Post
Disqus Comments Loading...