पाकिस्तान से प्रेम सलमान खान को पड़ा भारी

नई दिल्ली : बीते दिनों पाकितानी कलाकरों को लेकर दिए बयानों के कारण विवादों ने रहे बॉलीवुड कलाकार सलमान खान पर पाकिस्तान सरकार ने बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि पाक में सलमान खान की कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। सलमान खान ने फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

पाकिस्तानी अखबार द नेशन में सलमान खान पर बैन की खबर छपी है। साथ ही भारतीय चैनल्स की ब्रॉडकास्टिंग पर यहां की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी ने 15 अक्टूबर के बाद से भी रोक लगा दी है।

अथॉरिटी का आदेश है कि अगर कोई केबल ऑपरेटर इस बात को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
सलमान खान पर बैन की पाकिस्तान में उठी आवाज!

Related Post

सलमान के शो बिग बॉस-19 समेत कई अन्य भारतीय चैनल्स पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तानी दैनिक अखबार ‘द नेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी जनता चाहती थी कि भारतीय चैनलों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए। सलमान के पाक कलाकारों के समर्थन के बावजूद उनके इस रियलिटी शो को पाकिस्तान में बंद कर दिया गया है।

बता दें, उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन को लेकर काफी हंगामा भी हुआ। पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर भी बॉलावुड से अलग अलग आवाजें उठीं।

इसी मुद्दे पर सलमान खान ने भी पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन किया था। सलमान ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा लेकर भारत आते हैं, उन्हें वर्क परमिट और वीजा भारत सरकार देती है।

Related Post
Disqus Comments Loading...