सिनेमाघर में मुफ्त में मिलेगा फिल्म देखने का मजा

आने वाले दिनों में बिना एक रुपये खर्च किए और टिकट के लिए बिना भाग दौड़ किए ही यदि सिनेमाहॉल में नई मूवी का मजा लेने का मौका मिल जाए तो इससे बेहतर और क्या  हो सकता है।

अब यह बात हकीकत बनने जा रही है। एक नई मलयाली फिल्म रिलीज हो रही है, जिसके बारे में दावा है कि कम से कम एक सप्ताह तक सिनेमाहॉल में इसका मुफ्त में लुत्फ लिया जा सकेगा। भारतीय सिनेमा में ‘प्रायोजित फिल्म’ की अवधारणा की शुरुआत करते हुए एस विनोद कुमार निर्देशित ‘टेस्ट पेपर’ फिल्म लोगों को केरल के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में मुफ्त देखने को मिलेगी।

Related Post

फिल्म देखने के इच्छुक लोग उस सिनेमाहॉल से पास ले सकेंगे, जहां पर इसका प्रदर्शन होगा। फिल्म के निर्माता एस मनोज कुमार ने कहा कि जितने दिन तक मुफ्त में फिल्म का प्रदर्शन होगा उसका खर्चा विज्ञापन के जरिए वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने टेली श्रृंखला और अन्य टेलीविजन कार्यक्रम प्रायोजित किए हैं।

लेकिन, ‘टेस्ट पेपर’ भारतीय सिनेमा में पहला प्रायोजित सिनेमा होने वाला है। हम प्रायोजित विज्ञापन के जरिए मुफ्त प्रदर्शन की लागत वसूलने की योजना बना रहे हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...