इस शर्त पर रिलायंस वाले आपके घर आकर देंगे jio सिम

नई दिल्ली : एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस आपके घर आकर जियो सिम देगा। खबरों के मुताबिक खुद रिलायंस जियो का आदमी आएगा सिम लेकर आपके पास। इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, वहां आप सिम की अपनी जरूरत और डिलीवरी वाली जानकारी दर्ज करा सकते हैं।

डिलीवरी वाली डीटेल देने से पहले आपके पास दो ऑप्शंस होंगे। पहला ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ और दूसरा ‘एंटरप्राइस’। दोनों फॉर्म देखने के बाद हमें पता चला कि अगर किसी कंपनी के ऑफिस से सिम मंगाए जाएंगे, तो उन्हें ‘एंटरप्राइस’ वाले फॉर्म में अपनी जानकारी देनी होगी और अगर किसी हाउसिंग सोसायटी में सिम मंगाए जाएंगे, तो ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ वाले फॉर्म में डीटेल देनी होगी। ‘एंटरप्राइस’ वाला फॉर्म कंपनी के CEO, मार्केटिंग हेड, परचेसिंग हेड, HR या कोई एग्जिक्यूटिव भर सकता है, जबकि ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ वाला फॉर्म किसी हाउसिंग सोसायटी का चेयरमैन भर सकता है।

Related Post

लेकिन रिलायंस आपके पास जियो सिम लेकर तभी आएगा, जब आप कम से कम 40 सिम मंगाएंगे। ये चीज कंपनी और हाउसिंग सोसायटी, दोनों पर लागू होती है। जब जियो एग्जिक्यूटिव सिम लेकर आ जाएगा, तो आपको उसे ‘माइ जियो ऐप’ से मिला बारकोड दिखाना होगा। इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की मदद से eKYC प्रॉसेस से सिम रजिस्टर कर सकते हैं।

अभी होम डिलीवरी की सर्विस किसी एक आदमी के लिए नहीं है। जियो सिम की होम डिलीवरी की सर्विस अभी तक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में चल रही है। तो अब इंतजार किस बात का? इन शहरों में बैठे हो, तो 40 लोग इकट्ठा करो और मंगा लो जियो सिम।

Related Post
Disqus Comments Loading...