जानिए, लोकसभा में पास हुआ ये बिल, अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना

नई दिल्ली : ट्राफिक नियमों की परवाह न करते हुए सड़क पर बेपरवाह वाहन चलाने वाले चालकों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि अब आप ट्रैफिक का कोई भी नियम तोड़ते हैं, तो ये आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ने वाला है।

आपको बता दें पिछले काफी समय से लंबित चल रहा मोटर वाहन अधिनियम आखिरकार लोकसभा में पास हो गया है।

 

Related Post

नये नियमों के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगेगा। हालांकि, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को कानूनी उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। संशोधित विधेयक में नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान हुई दुर्घटना पर गाड़ी के मालिक को तीन साल जेल की सजा तथा दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित को 10 गुना अधिक मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है।

 

मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2016 को केंद्रीय कैनिबेट ने 31 मार्च को मंजूरी दी थी। विधेयक को बीते साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद उसे संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया, जिसके सुझावों का केंद्रीय कैबिनेट ने समर्थन किया।

Related Post
Disqus Comments Loading...