पाकिस्तान को मिलेगा अब मुह तोड़ जवाब अब होगी जंग: राजनाथ सिंह

Gurgaon: Home Minister Rajnath Singh arrives to attend the National Conference for Women in Police, at CRPF's group centre Kadarpur near Gurgaon on Wednesday. PTI Photo (PTI1_6_2016_000123A)

नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बॉर्डर के आसपास के गांव खाली करा लिए जाएं। अब कभी भी कुछ भी हो सकता है। बता दें कि उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

गृहमंत्री ने प्रकाश सिंह बादल के साथ-साथ बॉर्डर से लगते सभी राज्यों के CM से ये बात कही है।

भारत ने LOC में घुसकर आतंकियों को मारा- आज भारत के DGMO के बयान ने इस तनाव में आग में घी का काम किया है। आर्मी ने कहा है कि कल उन्होंने LOC पारकर आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के DNA सैंपल भी हमने पाकिसतान को दिए हैं। लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। धोखेबाज है पाकिस्तान- वादे का पक्का नहीं हैं। वहां की सरकार ने जनवरी में कहा था कि वो भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होंने देंगे। लेकिन पाकिस्तान झूठा निकला।

कल रात पुख्ता सूचना मिली थी कि LOC के पास आतंकी भारत में घुसने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हमने रात को सर्जिकल स्ट्राइक की है। हम किसी भी सूरत में LOC के पास आतंकियों को कोई हरकत नहीं करने देंगे। हमने कल 38 आतंकियों को मारा है। आतंकियों के सात ठिकाने हमने नष्ट कर दिए हैं।

Related Post

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत सरकार के उस फैसले की कड़ी निंदा की है जिसमें भारत सरकार ने सेना को POK में सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया है। इससे पाकिस्तान बेहद बुरी तरह तिलमिला गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाज ने कहा है कि हम पाक पर इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं साथ ही भारत को ये बताना चाहते हैं कि हमारी शांति बनाए रखने की कोशिश को हमारी कमजोरी ना समझा जाए

उन्होंने कहा कि हम देश की सुरक्षा के लिए हर तरह से तैयार है और हर हाल में अपने मुल्क की हिफाजत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत की सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिक मारे हैं, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अब मैंने भी सेना को कह दिया है कि जवाब दो तुम। पीएम नवाज का ये बयान उस वक्त आया है जब सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने कहा कि इंडियन आर्मी ने LOC और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

गौरतलब है  कि इस महीने उरी आतंकी हमला में भारत को 19 जांबाज़ जवानों से हाथ धोना पड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के साफ तौर पर सबूत मिले हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...