दिल्ली प्रदूषण : कई इलाकों में AQI ( एयर क्वालिटी इंडेक्स) 400 पार

नई दिल्ली : दिल्ली NCR में तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी सूबे में पॉल्यूशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकरी प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। शुक्रवार की तर्ज पर ही शनिवार को भी कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘Severe’ कैटेगरी में नजर आया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स  के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद के इंद्रपुरम में AQI 437, लोनी में 440 और वसुंधरा में 430 रहा। नहीं दिल्ली के वजीरपुर में AQI 437 और मुंडका में AQI 458 सामने आया है। वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 14 और 15 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टियां तक घोषित कर दी थीं। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण से आम लोगों की जिंदगी बेपटरी होने लगी है।

शुद्ध ऑक्सीजन के लिए खुला ऑक्सीजन बार

दिल्ली में जहरीली हवा में सांस लेने के लिए लोग मजबूर हैं। इसी बीच साकेत इलाके में एक ऑक्सीजन बार खुल गया है। ऐसे में अब शुद्ध हवा के लिए भी लोगों को पैसे चुकाने पड़ेंगे। इस बार में आकर कस्टमर्स 15 मिनिट तक शुद्ध ऑक्सीजन लेने के लिए 300 से 500 रुपए तक चुका रहे हैं। आमतौर पर ऑक्सीजन बार का चलन विदेशों में है। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में संभवत: यह पहला सेंटर है।

Related Post

पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बीच में हुई स्थगित

दिल्ली में बढ़े हुए वायु प्रदूषण की वजह से आम लोग बेहद परेशान हो चुके हैं। लेकिन इसे लेकर जिम्मेदारों का रवैया कितना गैरजिम्मेदाराना है शुक्रवार को यह एक बार फिर सामने आया। प्रदूषण को लेकर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी द्वारा बैठक रखी गई थी लेकिन इसमें ज्यादातर अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे ही नहीं। इससे नाराज होकर कमेटी ने बैठक को स्थगित कर दिया। साथ बैठक में ना आने वाले अधिकारियों को लेकर नाराजगी भी जताई।

Related Post
Disqus Comments Loading...